Son in Dhar district of Madhya Pradesh 105 km to take the exam IPS Navneet Sikhera became emotional after seeing the story of his father riding a bicycle to the examination center. He shared a post titled ‘Father’ on his Facebook account, remembering his days of struggle. Recalling his studies, IPS Sikra told how his father took him on a bicycle to get IIT exams and how his father Navneet Sikra with his words, when he was uncomfortable seeing material things.
मध्य प्रदेश के धार में एक मजदूर पिता अपने बेटे साइकल पर बैठाकर परीक्षा दिलाने ले गया। इस दौरान उसने 105 किलोमीटर साइकल चलाई। पिता के इस संघर्ष को देखकर उत्तर प्रदेश के आईपीएस नवनीत सिकेरा भावुक हो गए। उन्होंने अपने फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिखी और अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। नवनीत सिकेरा ने फेसबुक पर वह तस्वीर पोस्ट की जिसमें पिता साइकल चला रहा है। पिता के पीछे उनका बेटा पीठकर बैग लादकर बैठा है। पिता ने 105 किलोमीटर साइकल चलाकर बेटे को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।
#MadhyaPradesh #NavnietSekera #FatherSonCycle #OneindiaHindi