The expansion of Shivraj cabinet in Madhya Pradesh was entangled since the formation of the government. The cabinet was expanded on July 2 after three months of meditating. Now there is a struggle in every faction regarding the division of the department. After the cabinet expansion, there was no talk about it in Bhopal for 2 days, then CM Shivraj Singh Chauhan has gone to Delhi on Sunday morning. Now it will be decided in Delhi, who gets which department.
राजनीति में जोड़-तोड़ की सियासत में खींचतान स्वाभाविक प्रक्रिया है और इन दिनों मध्य प्रदेश इसी परिस्थिति से गुजर रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के जोड़-तोड़ से शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में बीजेपी की सरकार तो बन गई, लेकिन राज्य में गुटबंदी साफ तौर पर दिखने लगी है। तमाम पंचायतों के बाद किसी तरह मंत्रिमंडल का विस्तार तो हो गया, लेकिन अब विभागों के बंटवारे को लेकर पेंच फंस गया है.
#MPMinisterPortfolio #ShivrajSinghChauhan