Arjun Kapoor has tested positive for COVID-19 the actor announced in an Instagram post on Sunday. Sharing an update about his health Arjun Kapoor wrote that he is feeling okay and is asymptomatic. The actor also revealed that he has isolated himself at his home and will be under home quarantine till his recovery.
देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब 41 लाख के पार पहुंच चुका है. अब हाल ही में एक्टर अर्जुन कपूर के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है. इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी है. अर्जुन कपूर ने अपने कोविड 19 पॉजिटिव होने को लेकर कहा-सबको यह बताना मेरी ड्यूटी है कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
#ArjunKapoorCovid-19 #MaharashtraCovid-19 #Coronavirus