PM Narendra Modi on Thursday laid the foundation of the virtual Manipur water supply project. The PM said in his address that today’s program is an example of how the country has not stopped, the country has not stopped even in this crisis of Corona. Until the vaccine arrives, where we have to fight vigorously against the corona, the development works also have to be carried forward with full force.
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअली मणीपुर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की नींव रखी. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज का ये कार्यक्रम, इस बात का उदाहरण है कि कोरोना के इस संकट काल में भी देश रुका नहीं है, देश थमा नहीं है। जब तक वैक्सीन नहीं आती, जहां कोरोना के खिलाफ हमें मजबूती से लड़ते रहना है वहीं विकास के कार्यों को भी पूरी ताकत से आगे बढ़ाना है।
#ManipurWaterProject #PMModi #oneindiahindi