An emotional Michael Holding didn’t hold back as he delivered a powerful message against racism on Wednesday, asserting that the black race has been dehumanised and its accomplishments wiped off from a history written by people who do the harm.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने नस्लवाद के खिलाफ भावुक संदेश दिया। इस मैच में दोनों ही टीम ब्लैक लाइव्स मैटर का लोगो लगाकर खेल रही हैं। अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों मौत हो गई थी, जिसके विरोध में ही यह अभियान पूरी दुनिया में चल रहा है।
#MichaelHolding #Racism #BlackLivesMatter