Bhallali Dev of Bahubali is soon to be tied in marriage and the wedding rituals have started. After the turmeric ceremony, the look of Rana Daggubati’s bride Mihika Bajaj is in the headlines again after the mehendi ceremony. Dressed in yellow turmeric and beaded jewelery in turmeric ceremony, Mihika chose a beautiful pink lehenga for mehndi. In which she once again looked attractive.
बाहुबली के भल्लाल देव जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। हल्दी सेरेमनी के बाद मेहंदी के रस्म में राणा दग्गुबाती की दुल्हन मिहिका बजाज का लुक एक बार फिर सुर्खियों में है। हल्दी की रस्म में पीले रंग के स्टनिंग लुक और बीडेड ज्वैलरी से सजी मिहिका ने मेहंदी के लिए खूबसूरत गुलाबी रंग के लहंगे को चुना। जिसमें वो एक बार फिर आकर्षक लग रही थीं।
#Mihikabajaj #Ranadaggubati #Mehndiceremony