Mohammad Hafeez is not interested in binding himself with a PCB contract, according to The News International. According to the news outlet, the batsman has informed the PCB about his decision. PCB had offered him a monthly contract of more than Pakistani Rs 100,000. Mohammad Hafeez will now be given a retainer contract in which he will not get salary but match fee and daily allowance.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मोहम्मद हफीज ने एक बड़ा झटका दिया है. मोहम्मद हफीज ने कॉन्ट्रैक्ट न साइन करने का फैसला किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद हफीज को ऑफर दिया था. लेकिन, इस ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया है. गौरतलब है कि अभी हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों में 69 और 86 रन की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद इम्प्रेस होकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हफीज को कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए अप्रोच किया. जबकि इससे पहले पीसीबी ने मई के महीने में साल 2020-21 के लिए खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था.
#Hafeez #PCB #Pakistan