The result of the 12th examination of Madhya Pradesh Board of Secondary Education has been released. This year, about 8.5 lakh students have appeared in the examination. This year a total of 68.81% students have passed the Class 12th examination. Compared to last year, this year the pass percentage has decreased. Last year, 72.37% students achieved success.In this year, Mandsaur’s Priya has topped the Maths-Science stream in the exam … Khushi Singh has secured the first position in the Arts stream with 486 marks.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है।. इस साल परीक्षा में लगभग 8.5 लाख छात्र शामिल हुए हैं.इस साल कुल 68.81% छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा को पास किया है. पिछले साल की तुलना में इस साल पास प्रतिशत कम हुआ है. पिछले साल 72.37% छात्रों ने सफलता हासिल की थी.
इस साल परीक्षा में मंदसौर की प्रिया ने मैथ्स-साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है..आर्ट्स स्ट्रीम में खुशी सिंह ने 486 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है.
#MPBoardResult2020 #MPBoard12Result2020