Former India all-rounder Roger Binny feels that Dhoni is past his best and should make way for youngsters.Binny, who is a part of India’s 1983 World Cup-winning side, believes that over the past couple of years, Dhoni has lost a bit of fitness and isn’t the same player who used to change the course of the match on his own.“Seeing him the last couple of seasons, he (MS Dhoni) is past the best cricket of his and what he’s capable of doing - turning around matches from losing positions, with sheer intelligence and power. And the way he motivated his players too,”.
एमएस धोनी का टाइम खत्म हो गया है. धोनी युग चला गया है और धोनी को भी अब बोरिया बिस्तर समेट कर चला जाना चाहिए. कुछ ऐसा ही कहना और मानना है पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी का. रोजर बिन्नी ने धोनी को लेकर ये बात कही है. गौरतलब है कि धोनी की उम्र हो चली है. और फॉर्म भी खराब रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप सेमीफाइनल के बाद से उन्होंने एक भी मैच भारत के लिए नहीं खेला है. कब वापसी करेंगे? किसी को भी नहीं पता. पर कई दिग्गज खिलाड़ी धोनी को संन्यास दिलवाए बगैर चुप नहीं बैठेंगे, ऐसा प्रतीत होता है. आए दिन कोई न कोई खिलाड़ी धोनी के संन्यास और भविष्य पर फैसला सुनाते रहते हैं.
#MSDhoni #TeamIndia #RogerBinny