Dhoni announced his international retirement on Saturday, sauntering into the sunset as India’s most successful captain in the shorter formats, with the World Cup, the ICC Champions Trophy and World T20 titles in his bag. Former BCCI president N Srinivasan has revealed he exercised his rights as the board’s chief to save MS Dhoni from getting sacked as captain of the Indian team in 2011/12. Srinivasan’s revelations came a day after Dhoni announced his retirement from international cricket.
एमएस धोनी भारत के ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान हैं. अपनी कप्तानी में उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप 2011, टी20 वर्ल्ड कप 2007 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जिताई. साथ ही टीम इंडिया को 2010 में टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर वन पर पहुंचाया. भारतीय क्रिकेट को उंचाई पर ले जाने में धोनी का बड़ा हाथ रहा. बतौर कप्तान और फिनिशर धोनी ने टीम इंडिया को जाने कितनी बार जीत का स्वाद चखाया. पर एक वक्त ऐसा भी आया था जब धोनी को कप्तानी से हटाने की बातें चल रही थी. इस बात का खुलासा खुद एन श्रीनिवासन ने किया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया 0-4 से टेस्ट सीरीज हार गई थी.
#MSDhoni #TeamIndia #BCCI