MS Dhoni’s wife Sakshi Dhoni shares adorable Picture while wearing Yellow Dress. Sakshi Dhoni, the wife of the former Indian captain and IPL franchise Chennai Super Kings (CSK) current captain MS Dhoni also reacted to the news of commencement of the cash-rich league by posting a photo in yellow on her official Instagram handle.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को आईपीएल की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग 19 सितम्बर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। यानी इस बार आईपीएल 51 नहीं बल्कि 53 दिनों का होगा। साथ ही 10 नवंबर को फाइनल मैच होने की सूरत में ऐसा पहली बार होगा, जब फाइनल मुकाबला वीकेंड पर नहीं होगा।
#SakshiDhoni #MSDhoni #CSK