Mulayam Singh Yadav, former Uttar Pradesh Chief Minister is undergoing treatment at the Medanta Hospital in Lucknow. Sitting Lok Sabha MP from UP’s Mainpuri and chief of the Samajwadi Party (SP), Yadav was admitted to Medanta on Thursday night. Preliminary inputs suggest that he is being treated for stomach-related difficulties.
समाजवादी पार्टी संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को तबियत खराब होने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मुलायम को पेट में दर्द और पेशाब में संक्रमण की समस्या है। डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।मेदांता के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि संक्रमण की शिकायत पर उन्हें गुरुवार रात अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई।
#MulayamSinghYadav #MedantaHospital #OneindiaHindi