While the agriculture sector is taking the lead in reviving the country’s economy derailed due to the Corona crisis, there are also high expectations from the most employable msme sector .. Union Minister Nitin Gadkari at Swavalamban e-Summit 2020 Said that MSME sector has a huge contribution in terms of development in our country. Currently 30% of GDP growth rate comes from MSME sector. MSME accounts for 48% of exports. Till now we have created 11 crore jobs in this sector. He further said that my belief and idea is that we should increase it to at least 30 percent growth rate to 50 percent, 48 percent to 60 percent of exports in the coming 5 years and Create 5 crore new jobs
कोरोना संकट के कारण पटरी से उतरी देश की अर्थव्यवस्था को फिर से रफ्तार देने के लिए जहां कृषि क्षेत्र लीड कर रहा है तो वहीं सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले msme सेक्टर से भी बड़ी उम्मीदें हैं..स्वावलंबन ई-समिट 2020 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे देश में विकास के मामले में MSME सेक्टर का बहुत बड़ा योगदान है। अभी GDP ग्रोथ रेट में से 30% इनकम MSME सेक्टर से होती है। एक्सपोर्ट के मामले में 48% योगदान MSME का रहता है। अब तक इस सेक्टर में हमने 11 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं।उन्होंने आगे कहा कि मेरा विश्वास और विचार है कि हम आने वाले 5 साल में इसे बढ़ाकर कम से कम 30 प्रतिशत ग्रोथ रेट को 50 प्रतिशत, 48 प्रतिशत निर्यात को 60 प्रतिशत करें और 5 करोड़ नई नौकरियां पैदा करें
#MSMESector #NitinGadkari