Omar Abdullah, former Chief Minister of Jammu and Kashmir, has made a big announcement … Omar Abdullah said that as long as Jammu and Kashmir remains a Union Territory, he will not contest any assembly elections. He will not contest elections till the government removes the status of Union Territory from Jammu and Kashmir and transforms it into a full-fledged state. He said that I have been a member of the most empowered assembly in the country. Leader of the assembly for the last six years.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक बड़ा ऐलान किया है…उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब तक जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश बना रहेगा, वो ‘कोई विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.उमर ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा हटा उसे पूर्ण राज्य में तबदील नहीं कर देती तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेगे।उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज़्यादा अधिकार प्राप्त विधानसभा का सदस्य रहा हूं. पिछले छह साल तक विधानसभा का नेता भी.
#JammuKashmir #OmarAbdullah #Article370