Pakistan Opener Shan Masood has brought up his 4th Test hundred. Top knock this from the opener who has been batting since Ball 1 of this Test. Giving him excellent company is all-rounder Shadab Khan as the partnership for the 6th wicket has gone past 60. England have been poor since lunch.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज यानी 6 अगस्त को खेल का दूसरा दिन है। आज जब मैच शुरू हुआ तब पाकिस्तान उसका स्कोर 49 ओवर में 2 विकेट पर 139 रन था। लेकिन लंच तक उसने 5 विकेट गंवा दिए। लंच के समय उसका 75 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन था।हालांकि, इसके बाद ओपनर शान मसूद ने शादाब खान के साथ मिलकर स्कोर को 250 के पार पहुंचाया। शान मसूद का यह चौथा टेस्ट शतक है। 2013 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले शान को अब तक सिर्फ 21 टेस्ट खेलने का ही मौका मिला है।
#EnglandvsPakistan #1stTest #ShanMasood