The cases of corona virus are increasing continuously in the country. The P Care Fund was started in view of the Corona crisis. In which help was sought from the people. Now this fund is coming to know that in just five days, the amount of 3 thousand 76 crores has come in just 5 days. Now the Opposition is busy encircling the Modi government in this matter. Former Finance Minister P Chidambaram has raised questions on this by tweeting.
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. कोरोना संकट को देखते हुए पी केयर फंड की शुरूआत की गई थी. जिसमें लोगों से मदद की मांग की गई थी. अब इस फंड को ये बात सामने आ रही है कि महज पांच दिन में 3 हजार 76 करोड़ की राशी महज 5 दिनों में आई है. अब इस मामले को विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में जुट गया है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर इस पर सवाल उठाए हैं.
#PMCaresfund #PChidambaram #oneindiahindi