PM Modi in Leh: PM Modi का China को सीधा संदेश, अब वीरता ही शांति की शर्त होगी वनइंडिया हिंदी

PM Modi in Leh: PM Modi का China को सीधा संदेश, अब वीरता ही शांति की शर्त होगी वनइंडिया हिंदी

Prime Minister Narendra Modi addressed soldiers in Ladakh today as he made a surprise visit to a forward post in Ladakh and interacted with troops days after the June 15 border clash with China in which 20 soldiers were killed in the line of duty. The Prime Minister’s visit served as a morale booster for the forces and a powerful message to China, which has shown unrelenting aggression at the border with incursions spotted in satellite images.
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार सुबह लेह-लद्दाख और आगे के स्थानों का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यह दौरा हिंसक संघर्ष के बमुश्किल 18 दिन बाद किया है. जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपकी वीरता और शौर्य को पूरा देश सलाम कर रहा है. आपकी वीरता गाथाएं चारो तरफ गूंज रही हैं. उन्होंने कहा ये धरती वीर भोग्या है, वीरों के लिए है. पीएम ने कहा कि हमारा संकल्प हिमालय जितना ऊंचा है. आपका सामर्थ्य आपकी आंखों में नजर आता है.
#IndiaChinaTension #Ladakh #Leh #PmModi

PM Modi speech in Leh, PM Modi said to soldiers, PM Modi China