Former Congress president Rahul Gandhi has once again attacked the Modi government. On Thursday, Rahul Gandhi released the third video of his video series ‘Journey to Truth: With Rahul Gandhi’ .. In which Rahul Gandhi once again Targeting Prime Minister Narendra Modi, Rahul Gandhi released the video and said that PM Modi is only engaged in making his image, and all the organizations are busy in this. In his video, Rahul Gandhi talked about dealing with China and said that the PM has no fixed framework to deal with China, so China entered our border.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है..गुरुवार को राहुल गांधी ने अपनी वीडियो सीरीज ‘सत्य का सफर: राहुल गांधी के साथ’ का तीसरा वीडियो जारी किया.. जिसमें राहुल गांधी ने एक बार फिर देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.राहुल गांधी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि पीएम मोदी सिर्फ अपनी इमेज बनाने में लगे हैं,और सभी संस्थाएं इसी में व्यस्त हैं। अपने इस वीडियो में राहुल गांधी ने चीन से निपटने के बारे में बात करते कहा कि पीएम के पास चीन से निपटने की कोई तय रुपरेखा नहीं है इसलिए चीन हमारी सीमा में घुसा.
#PMModi #RahulGandhi