Prime Minister Narendra Modi on Thursday spoke to the institutions helping the poor in Varanasi. PM Modi said that at this time in Kashi, work on different projects of about 8 thousand crore rupees is going on fast. When conditions are normal, the old raven in Kashi will return equally fast. He said that with the efforts of all of us, our Kashi will develop into a big Export Hub of India.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में गरीबों की मदद करने वाली संस्थाओं से बात की. पीएम मोदी ने कहा कि इस समय काशी में ही लगभग 8 हज़ार करोड़ रुपए के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम तेज़ी से चल रहा है। जब स्थितियां सामान्य होंगी तो काशी में पुरानी रौनक भी उतनी ही तेजी से लौटेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रयासों से हमारी काशी भारत के एक बड़े Export Hub के रूप में विकसित होगी.
#PMModi #ExportHub #oneindiahindi