Former President Bharat Ratna Pranab Mukherjee was cremated on Tuesday. With state honors, Lodhi merged with Pranab da Panchatattva at the crematorium. His son and Congress leader Abhijeet Mukherjee lit him. Pranab Mukherjee’s son Abhijeet Mukherjee felt pain on this occasion. He told that he wanted to take his father to Bengal but his wish remained incomplete.
पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. राजकीय सम्मान के साथ लोधी श्मशान घाट पर प्रणब दा पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके बेटे और कांग्रेस नेता अभिजीत मुखर्जी ने उन्हें मुखाग्नि दी. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी का इस मौके पर दर्द छलक गया। उन्होंने बताया कि वे पिता को बंगाल ले जाना चाहते थे लेकिन उनकी ये इच्छा अधूरी ही रह गई.
#PranabMukherjee #AbhijeetMukherjee #oneindiahindi