Actor and Trinamool Congress MP Nusrat Jahan has also raised questions on the ban of popular mobile app TikTok. Nusrat was said she completely stands by the ban on Chinese apps, but wanted to know what will happen to “content creators who lose their monthly income to run households.”
जुलाई में tik tok को बैन किया गया था, तब भी नुसरत जहां ने कहा कि टिकटॉक एक मनोरंजन ऐप है लेकिन मुझे लगता है कि यह आवेश में लिया गया फैसला है, आगे कि रणनीतिक योजना क्या है? उन लोगों का क्या जो बेरोजगार होंगे? लोग नोटबंदी की तरह प्रताड़ित होंगे, मुझे बैन से कोई समस्या नहीं है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है लेकिन मेरे इन सवालों का जवाब कौन देगा?
#PUBG #NusratJahan #PMNarendraModi #OneindiaHindi