पुड्डुचेरी के 2 मंत्री आर कमलाकन्नन और कैंडी सामी कोरोनावायरस से संक्रमित… सीएम नारायणसामी ने मंत्रियों से मिलने वालों से की कोरोना टेस्ट कराने की अपील l देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की दिनोंदिन विकट होती स्थिति के बीच सोमवार को देर रात तक 49 हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22.63 लाख के पार हो गई तथा 886 और लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 45 हजार से अधिक हो गई लेकिन राहत की बात यह है मरीजों के स्वस्थ होने की दर 70 फीसदी के करीब पहुंच गई है।
विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 49,814 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22,63,951 हो गई तथा मृतकों की संख्या 45,352 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के बावजूद संक्रमण के नए मामले बढ़ने से देश में इस दौरान सक्रिय मामलों में 2,956 की बढ़ोतरी हुई जिससे इनकी संख्या 6,37,091 हो गई है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान 45,953 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या भी 15,80,231 पर पहुंच गई। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 69.79 फीसदी हो गई जो रविवार तक 69.21 प्रतिशत थी जबकि मृत्यु दर 2.0 फीसदी पर ही बनी रही।