Nearly 23 years after Sukhoi aircraft were imported, a fleet of five French-manufactured Rafale multi-role combat jets touched down in India. The fighter jets earlier entered the Indian airspace at about 1.30 pm and were greeted by an Indian Navy warship, INS Kolkata, deployed in the western Arabian Sea. The NDA government had inked a Rs 59,000-crore deal on September 23, 2016 to procure 36 Rafale jets from French aerospace major Dassault Aviation after a nearly seven-year exercise to procure 126 Medium MMRCA for the Indian Air Force did not fructify during the UPA regime.
29 अगस्त भारत के लिहाज से ऐतिहासिक दिन है. आखिरकार फ्रांस से राफेल को लाया गया. इंडियन एयरफोर्स के लिए तैयार फ्रेंच फाइटर जेट राफेल की लैंडिंग आज अंबाला आ गई है. पांच राफेल का पहला बैच आज भारत पहुंच गया है. अंबाला एयरबेस पर एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने राफेल के पहले बैच को रिसीव किया. राफेल के भारत आगमन के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें सलाम किया. इसमें भारतीय क्रिकेटर भी पीछे नहीं रहे. भारतीय ओपनर शिखर धवन ने राफेल का स्वागत करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘घर में स्वागत है गोल्डन एरोज. हमारे देश के लिए अद्भुत क्षण.’ शिखर धवन ने राफेल के आगमन को देश के लिए अद्भुत मौका बताया
#Rafale #ShikharDhawan #ManojTiwary