Congress leader Rahul Gandhi has once again targeted the Modi government over the Corona epidemic. This time Rahul Gandhi compared the Modi government to the ostrich Rahul said that the country is ahead in every wrong race. Rahul Gandhi has said that The government is behaving like an ostrich, but closing the eyes will not avert trouble. On Monday, sharing the news related to Corona in the country, Rahul Gandhi has said that we are ahead in whatever work is being done in the wrong direction.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।इस बार राहुल गांधी ने मोदी सरकार की तुलना शुतुरमुर्ग से कर डाली राहुल ने कहा कि हर गलत दौड़ में देश आगे है.राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार शुतुरमुर्ग की तरह बर्ताव कर रही है लेकिन आंखें बंद कर लेने से मुसीबत टल नहीं जाएगी। राहुल गांधी ने सोमवार को देश में कोरोना से जुड़ी खबरों को शेयर करते हुए कहा है कि जो भी काम गलत दिशा में हो रहे हैं, उनमें हम आगे हैं।
#RahulGandhi #Ostrich #PMModi