In the fake encounter case of Raja Man Singh of Bharatpur State of Rajasthan, the District and Sessions Court of Mathura on Wednesday announced the punishment. The court sentenced all the 11 convicted policemen to life imprisonment. 3 including Raja Mansingh were killed in a police encounter. According to the sentence pronounced by the court, Section 148 has imposed a fine of 2 years and a fine of Rs 1,000. Sections 302, 149 impose life imprisonment and 10 thousand fine.
राजस्थान के भरतपुर स्टेट के राजा मान सिंह के 35 साल पहले हुए फर्जी एनकाउंटर मामले में मथुरा के जिला और सत्र न्यायलय ने बुधवार को सजा का ऐलान कर दिया. कोर्ट ने सभी दोषी 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. पुलिस एनकाउंटर में राजा मानसिंह सहित 3 की मौत हुई थी. कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा के अनुसार, धारा 148 में 2 वर्ष का कारावास और 1 हज़ार रुपये जुर्माना लगाया गया है. धारा 302, 149 में आजीवन कारावास और 10 हज़ार जुर्माना लगाया गया है.
#RajaManSinghMurderCase #11ConvictedPolicemen #LifeImprisonment