Rajasthan Crisis : CM Gehlot ने सभी विधायकों के नाम लिखी चिट्ठी,कही ये बात वनइंडिया हिंदी

Rajasthan Crisis : CM Gehlot ने सभी विधायकों के नाम लिखी चिट्ठी,कही ये बात वनइंडिया हिंदी

As in Rajasthan, the date of assembly session is coming closer. Political activities have started intensifying in the state. On one hand, while the Congress is engaged in keeping its MLAs in the resort and somehow keeping them united, on the other hand the BJP has also started shifting its MLAs to Gujarat. In the ever increasing political developments in the state, CM Ashok Gehlot has now written a letter to all the MLAs of the state, in the letter, the Chief Minister has sent a passionate appeal to all the MLAs of the state. The Chief Minister has urged the MLAs to listen to the voice of the public and take a decision to save democracy.
राजस्थान में जैसे जैसे विधानसभा सत्र की तारीख नजदीक आ रही है. राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लग गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस अपने विधायकों को रिसॉर्ट में ठहरा कर किसी भी तरह उन्हें एकजुट रखने में लगी है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपने विधायकों को गुजरात शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. राज्य में लगातार बढ़ते राजनीतिक घटनाक्रम में अब सीएम अशोक गहलोत ने राज्य के सभी विधायकों को पत्र लिखा है पत्र में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी विधायकों से भावुक अपील की है. मुख्यमंत्री ने विधायकों से जनता की आवाज सुनने और लोकतंत्र को बचाने के लिए फैसला लेने का आग्रह किया है.
#RajasthanCrisis #CMGehlot

Rajasthan Crisis,rajasthan political crisis,rajasthan political drama