After all the political upheaval in Rajasthan, things are now back to normal. The Congress Legislature Party met at the Chief Minister’s residence just before the assembly session. In which the pilot and all the MLAs of Gehlot faction were seen together. CM Gehlot and Sachin Pilot also met. At the same time, during the meeting, Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot announced that the Congress itself will present a motion of confidence in the assembly. On the displeasure of the MLAs, Gehlot said that any MLA complains will remove it. Just get it now. See you later later. And big news of the day.
राजस्थान में तमाम सियासी उठापठक के बाद चीजें अब सामान्य होने लगी हैं. विधानसभा सत्र से ठीक पहले मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें पायलट और गहलोत गुट के सभी विधायक एकसाथ नजर आए. सीएम गहलोत और सचिन पायलट की भी मुलाकात हुई. वहीं बैठक के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि विधानसभा में कांग्रेस खुद विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी. विधायकों की नाराजगी पर गहलोत ने कहा कि किसी भी एमएलए की शिकायत है उसे दूर करेंगे. अभी चाहें अभी मिल लें. बाद में चाहे बाद में मिल लें.. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi