The political crisis that hit the Rajasthan government continued on Tuesday. Sachin Pilot’s rebellious attitude did not calm down even after the phone calls of big leaders of Delhi and reportedly Priyanka Gandhi and Rahul Gandhi. When the attitude did not calm down, three ministers, including Sachin Pilot, were dismissed. Also, the post of state president has also been taken from Sachin Pilot. Sachin Pilot and his two close ministers Vishvendra Singh and Ramesh Meena have been dismissed from the Rajasthan cabinet. And notice has been issued to all three. And big news of the day.
राजस्थान सरकार पर आया सियासी संकट मंगलवार को भी जारी रहा. दिल्ली के बड़े नेताओं और कथिततौर पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के फोन कॉल्स के बाद भी सचिन पायलट के बगावती तेवर शांत नहीं हुए. जब तेवर शांत नहीं हुए तो सचिन पायलट समेत तीन मंत्री को बर्खास्त कर दिया गया. साथ ही सचिन पायलट से प्रदेश अध्य़क्ष पद भी छीन लिया गया है. राजस्थान मंत्रिमंडल से सचिन पायलट और उनके दो करीबी मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है. और तीनों को नोटिस जारी किया गया है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi