In Rajasthan, the politics for the assembly session has been stopped for a few days now. Because Governor Kalraj Mishra accepted the request of the state cabinet to call the assembly session on Monday afternoon. Earlier, a proposal was sent by CM Ashok Gehlot on Saturday night that the session of the assembly be called from 31 July. But the Governor refused to approve the proposal of CM Ashok Gehlot again for calling the assembly session.
राजस्थान में कुछ दिनों से विधानसभा सत्र को लेकर हो रही है सियासत अब थम जाएगी. क्योंकि राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य कैबिनेट की तरफ से विधानसभा सत्र बुलाने के अनुरोध को सोमवार की दोपहर को स्वीकार कर लिया. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत की ओर से शनिवार की रात को प्रस्ताव भेजा गया था कि 31 जुलाई से विधानसभा का सत्र बुलाया जाए. लेकिन राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए सीएम अशोक गहलोत के प्रस्ताव पर फिर से मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.
#KalrajMishra #AssemblySession #oneindiahindi