A political storm has arisen in the land of Rajasthan since yesterday. After the rebellious remarks of Rajasthan Pradesh Congress President and Deputy Chief Minister Sachin Pilot, there is a crisis on Ashok Gehlot’s government. Sachin Pilot claims that he has around 30 MLAs and all are with him out of Jaipur. On the other hand, Ashok Gehlot is trying to save his government and is gathering his faction. Now this morning there will be a meeting of Congress Legislature Party in Jaipur, in which the picture will be completely clear.
राजस्थान की धरती में कल से ही सियासी तूफान उठा हुआ है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बागी तेवरों के बाद अशोक गहलोत की सरकार पर संकट है. सचिन पायलट का दावा है कि उनके पास 30 के करीब विधायक हैं और सभी उनके साथ जयपुर से बाहर हैं. दूसरी ओर अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में जुटे हैं और अपने गुट को इकट्ठा कर रहे हैं. अब आज सुबह जयपुर में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी.
#CMAshokGehlot #SachinPilot