There was a big upsurge in the ongoing political tussle in Rajasthan on Tuesday. Taking action on Sachin Pilot, the Congress has removed him from the post of Deputy Chief Minister and Congress State President. Sachin Pilot’s first reaction came after the party’s decision. Sachin Pilot said in a tweet on Twitter that Satya can be disturbed, not defeated. With this, Sachin Pilot has removed the deputy CM from his Twitter bio and there is no mention of Congress anywhere.
राजस्थान में जारी सियासी खींचतान में मंगलवार को बड़ा उलटफेर हुआ. कांग्रेस ने सचिन पायलट पर एक्शन लेते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री पद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है. पार्टी के इस फैसले के बाद सचिन पायलट की पहली प्रतिक्रिया आई है. सचिन पायलट ने ट्विटर पर एक ट्वीट में कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं. इसके साथ ही सचिन पायलट ने अपने ट्विटर बॉयो से डिप्टी सीएम हटा दिया है और कहीं भी कांग्रेस का जिक्र नहीं है
#SachinPilot #SachinPilotTweet #oneindiahindi