In Rajasthan, Ashok Gehlot’s Congress government is facing a cloud of crisis. Rajasthan Deputy Chief Minister Sachin Pilot has taken a rebel stance … and speculation about his joining the BJP is intensifying. Meanwhile, the Congress has tightened its stance and issued a whip to the legislators for the meeting to be held today. Meanwhile, there are reports that Sachin Pilot has now made up his mind not to convince the Congress. According to the reports, the pilots are not coming to the meeting called by Gehlot today even after the release of the opposition. It is believed that Pilot and his supporting legislators can be acted upon if the party does not obey the order.
राजस्थान में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बागी तेवर अपना लिए हैं…और उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हैं. इस बीच कांग्रेस ने अपने तेवर सख्त कर लिए हैं और आज होने वाली बैठक के लिए विधायकों को व्हिप जारी किया है.इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि सचिन पायलट को अब कांग्रेस ने न मनाने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट विप जारी होने के बाद भी आज गहलोत की तरफ से बुलाई गई बैठक में नहीं आ रहे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी का आदेश न मानने पर पायलट और उनके समर्थक विधायकों पर कार्रवाई की जा सकती है।
#CMAshokGehlot #SachinPilot