In Rajasthan, a political game is going on between Chief Minister Ashok Gehlot and Deputy CM Sachin Pilot. At present, the political drama of Rajasthan has not stopped. Efforts are on to convince Sachin Pilot, who has come to Delhi by rebelling, on the other hand, Ashok Gehlot is also demonstrating his power. Overall, the political crisis has increased in the state.And when a political crisis arises in a state, the decisions of the governor and the speaker of the assembly become the most important. So let us tell you what will be the role of Governor and Assembly Speaker.
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सियासी खेल जारी है. फिलहाल राजस्थान का सियासी ड्रामा थमा नहीं है. बगावत कर दिल्ली आ चुके सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें जारी हैं, तो दूसरी ओर अशोक गहलोत भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. कुल मिलाकर देखे तो राज्य में सियासी संकट बढ़ा हुआ है. और जब किसी राज्य में सियासी संकट पैदा होता है तो राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर के निर्णय सबसे ज्यादा अहम हो जाते हैं. तो चलिए आपको बताते है कि राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर की क्या भूमिका होगी.
#RajasthanPoliticalCrisis #RajasthanGovernor #oneindiahindi