In the Congress government of Rajasthan, the inner wall has been running for a long time. But this time the attitude of the pilot is very strict. He has made it clear that he will not attend the Congress Legislature Party meeting on Monday. In an interaction with the media, Pilot claimed that he had the support of more than 30 MLAs. Ashok Gehlot’s government has come in a minority. Sachin Pilot himself is the Deputy Chief Minister in this government. To say that his own government is a minority means it is clear that Sachin has set the mood for this cross-border battle.
राजस्थान की कांग्रेस सरकार में अंदरखाने उठापटक काफी दिनों से चल रही हैं। लेकिन इस बार पायलट के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने साफ एलान कर दिया है कि वे सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं जाएंगे। मीडिया से बातचीत में पायलट ने दावा किया कि उनके पास 30 से अधिक विधायकों का समर्थन है। अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में आ चुकी है। सचिन पायलट खुद इस सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं। अपनी ही सरकार को अल्पमत बताने का साफ मतलब है कि सचिन इस बार आर-पार की लड़ाई का मूड बना चुके हैं।
#RajasthanPoliticalCrisis #RajasthanPolitics #SachinPilot