As the top Congress leadership tries to placate Sachin Pilot and bring him back to the party fold, veteran party leader P Chidambaram spoke to the rebel leader on Thursday night in a phone conversation and said the rebellion will be forgotten.Watch video,
राजस्थान में सियासी संकट के बीच सचिन पायलट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से बात की है. सूत्रों के मुताबिक, चिंदबरम ने देर रात पायलट को वापस आने का न्योता दिया और कहा कि बगावत भुला दी जाएगी. हालांकि, चिदंबरम ने साफ कर दिया है कि अब पहले जैसी स्थिति नहीं होगी. पायलट को केंद्रीय नेतृत्व में पद देने का आश्वासन दिया गया है.पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#SachinPilot #Rajasthan #Chidambaram