Ahead of the ground-breaking ceremony of the foundation stone-laying of Ram temple in Ayodhya on Wednesday, the temple trust, Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra on Tuesday shared images of the proposed model of the grand temple. In a Twitter post, the Trust described the temple as “a unique example of Indian architecture”.Watch video,
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हो रहे भूमि पूजन के पहले सरकार ने राम मंदिर की प्रस्तावित तस्वीरें जारी की हैं. बनने के बाद अयोध्या का राम मंदिर कुछ ऐसा ही दिखेगा. इस तस्वीरों से मंदिर की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. 1989 में प्रस्तावित मंदिर के मॉडल में बदलाव कर इसे और भव्य बना दिया गया है. देखें वीडियो
#RamMandir #Ayodhya #BhumiPujan