The day of August 5 in Ayodhya has been recorded in history. The dream of construction of the Ram temple for nearly five hundred years was laid by the countrymen. After performing Bhoomi Pujan, the Bharatiya Janata Party is organizing the program in different parts of the country. Also doing bhajans and kirtans .. Bhajans were sung happily in the BJP office of Maharashtra. And no one else has this hymn. Rather, former CM Devendra Fadnavis sang. Its video is also becoming viral on social media.
अयोध्या में 5 अगस्त का दिन इतिहास में दर्ज हो गया. करीब पांच सौ वर्षों से जिस राम मंदिर निर्माण का सपना देशवासियों ने देखा था उसकी नींव पड़ गई. भूमि पूजन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. साथ ही भजन और कीर्तन कर रही है.. महाराष्ट्र के बीजेपी दफ्तर में खुशी से भजन गाया गया. और ये भजन किसी और ने नहीं. बल्कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गाया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
#RamMandirBhoomiPujan #DevendraFadnavis #oneindiahindi