After the foundation of the Ram temple in Ayodhya, the world is celebrating. Its echo was heard in the US as well … A large number of Ram devotees gathered near the digital billboard at Times Square in New York, USA. Indians sang hymns and chanted ‘Jai Shri Ram and Jai Siya Ram’. He also had a poster in his hands. Ram temple appears on the billboard on Times Square
अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखे जाने के बाद दुनियाभर में जश्न का दौर जारी है। अमेरिका में भी इसकी गूंज सुनाई दी…अमेरिका के न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वेयर पर डिजिटल बिलबोर्ड के पास बड़ी संख्या में राम भक्त इकट्ठा हुए। भारतीयों ने जमकर भजन गाए और ‘जय श्री राम और जय सिया राम’ के नारे लगाए। उन्होंने अपने हाथों में पोस्टर भी ले रखा था। टाइम्स स्क्वेयर पर बिलबोर्ड पर राम मंदिर नजर आया
#RamMandirBhoomiPujan #Ayodhya #NewYork