Residents of Rameswaram were mesmerised to see a "solar halo" appear in the skies on Monday. Locals enjoyed the spectacle in the sky for more than half an hour. Sun Halo, a celestial phenomenon of a perfect ring with the sun at the centre had many wondering if it was a Supernatural phenomenon. The video of the unusual phenomenon has quickly taken over social media.
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर रामेश्वरम के समुद्री तट पर दोपहर में सूर्य की अद्भुत छवि देखने को मिली। तट पर मौजूद लोग सूर्य को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। आसमान में चमकता सूर्य कुछ अलग सा दिखाई दे रहा था। सूर्य के चारो ओर चमकता घेरा बना हुआ था, जिसे प्रभामंडल कहते हैं। स्थानीय लोगों ने आधे घंटे से अधिक समय तक आकाश में इस अलौकिक दृश्य का आनंद लिया।बता दें कि सूर्य की बाहरी परतों, जो कि डिस्क के ऊपर हजारों किलोमीटर तक फैला होता है, उसे प्रभामंडल कहा जाता है।
#Rameswaram #SunHalo #ViralVideo #OneindiaHindi