एक अध्ययन के मुताबिक कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) यानी (Red Zones) में घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के आंकड़े अन्य जगहों की तुलना में ज्यादा पाए गए। आखिर क्या वजह रही कि देश में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान महिलाओं को घरेलू हिंसा ज्यादा झेलनी पड़ी? किस तरह से वे इस हिंसा (Violence) से बच सकती हैं? जानने के लिए देखिए ‘पत्रिका’ के खास शो ‘आधी दुनिया, पूरी बात विद तसनीम खान’ का 8th Episode- Red Zones या ‘घरेलू हिंसा’ के Hotspots!