The corona virus continues to wreak havoc, while in Delhi, people have got relief from the corona. But employment has been affected during the Corona crisis. In such a situation, the Delhi government has launched an employment market job portal. Now Kejriwal said that very good response has come on the ‘employment market’ job portal of Delhi Government. So far, about 7,775 companies have registered in it and 2,04,785 jobs have come in it. At the same time, about 3 lakh 62 thousand people have registered for jobs.
कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, वहीं दिल्ली में कोरोना से लोगों को राहत मिली है. लेकिन कोरोना संकट के दौरान रोजगार पर असर पड़ा है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने रोजगार बाजार जॉब पोर्टल लॉन्च किया है. अब केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के ‘रोजगार बाजार’ जॉब पोर्टल पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स आया है. अभी तक लगभग 7,775 कंपनियों ने इसमें रजिस्टर किया है और 2,04,785 नौकरियां इसमें आई हैं. वहीं, लगभग 3 लाख 62 हजार लोगों ने नौकरी के लिए रजिस्टर किया है।
#RozgarBazaar #ArvindKejriwal #oneindiahindi