Congress leader Rahul Gandhi on Saturday hit out at the BJP (without naming it) and said the party may disable comments and dislikes but it can’t disable people’s voice. "We will continue to put forward your voice before the world," he said in a tweet in Hindi. While Rahul Gandhi did not mention BJP in his tweet, the reference was clear.
अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने रेलवे और एसएससी के एग्जाम को लेकर सरकार पर फिर सीधा हमला बोला. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, ‘वो Dislike, Comment बंद कर सकते हैं, लेकिन आपकी आवाज नहीं. हम आपकी बात दुनिया के सामने रखते रहेंगे.’सरकारी नौकरियों की परीक्षा और जॉइनिंग में हो रही देरी के चलते छात्रा भारी संख्या में मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं।
#RRBExam #SSCExam #OneindiaHindi