Russia has prepared the first vaccine of Corona. It has been announced by Russian President Vladimir Putin. Dr. Randeep Guleria, Director of AIIMS on Russia’s Corona Vaccine, said, "If the vaccine was successful, then we have to see critically whether it is safe and effective." He said that India has the potential to mass produce vaccines.
रूस ने कोरोना की पहली वैक्सीन तैयार कर ली है. इसकी घोषणा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कर दी है. रूस के कोरोना वैक्सीन पर एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा, यदि टीका सफल रहा, तो हमें गंभीर रूप से देखना होगा कि क्या यह सुरक्षित और प्रभावी है. उन्होंने कहा कि भारत में वैक्सीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन की क्षमता है.
#RussiaCoronaVaccine #RandeepGuleria #oneindiahindi