The mayor of Moscow invited residents Wednesday to join trials of a coronavirus vaccine that Russia approved for use earlier this month, in what officials described as a breakthrough on par with the Soviet Union’s launch of the world’s first satellite in 1957. Watch video,
कोरोना महामारी के बीच रूस के द्वाका बनाई गई कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ के पंजीकरण के बाद इसके ट्रायल को अनुमति मिल गई है. ये दुनिया के खुशखबरी है. क्योंकि इस संकट की अडवांस ट्रायल में शामिल होने के लिए बुधवार को मॉस्को के लोगों को बुलाया गया है. अब रूस की राजधानी मॉस्को के मेयर सर्जियो सोबियानिन ने घोषणा की है कि वैक्सीन को लेकर जो ट्रायल होगा वो छह महीने तक चलेगा और इसमें 40 हजार लोग शामिल होंगे. देखें वीडियो
#Coronavirus #Sputnik5Vaccine #Russia