Wherever the cases of corona virus are increasing rapidly. Meanwhile, good news is coming from Russia. The corona vaccine that everyone was waiting for a long time, now its wait is over. Russia’s President Vladimir Putin announced on Tuesday that he has created the first vaccine of the corona virus in his country. Not only this, Vladimir Putin said that his daughter has also taken this vaccine.
दुनियाभर में जहां कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच रुस से अच्छी खबर सामने आ रही है. लंबे समय से जिस कोरोना वैक्सीन का सभी लोग इंतजार कर रहे थे अब उसका इंतजार खत्म हो गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनके देश में कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली है. इतना ही नहीं व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनकी बेटी ने भी इस वैक्सीन को लिया है.
#RussiaCoronaVaccine #VladimirPutin #oneindiahindi