India and Russia have agreed to increase engagement of their defence industries and to expedite establishment of a AK203 assault rifles factory at Amethi during defence minister Rajnath Singh’s Moscow visit on Thursday. India’s time-tested partner has also assured it that it will follow a policy of ‘no arms supply to Pakistan’, following India’s request.Watch video,
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर हैं, इस दौरान रक्षा मंत्री ने रूस के रक्षा मंत्री के साथ बैठक की. रक्षा मंत्रालय के अनुसार रूस और भारत के रक्षा मंत्री के बीच ये बैठक तकरीबन एक घंटे तक चली. दोनों देशों के बीच जो सबसे अहम बात हुई वो पाकिस्तान को आर्म सप्लाई को लेकर हुई है .भारत की मांग पर रूस ने वादा किया कि वो पाकिस्तान के साथ नो आर्म्स सप्लाई की पॉलिसी जारी रखेगा. यानी पाकिस्तान को किसी तरह के बड़े हथियार सप्लाई नहीं किए जाएंगे. देखें वीडियो
#Russia #India #Pakistan