पमुख्यमंत्री सचिन पायलट के कड़े बगावती तेवरों से राजस्थान में गहलोत सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। कांग्रेस सरकार के ऊपर छाए संकट के बादलों पर भाजपा ‘इंतजार करो और देखो’ की मुद्रा में है। खबरों के मुताबिक कांग्रेस के इस अंदरुनी घमासान के बीच सचिन पायलट भाजपा से सीधे संपर्क में हैं और राजस्थान में मध्यप्रदेश की कहानी दोहराए जाने की संभावनाएं तेज होने लगी हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया है।
सचिन पायलट ने समाचार चैनल से कहा- वे जयपुर नहीं जा रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा भाजपा के 3 अग्रिम विभाग हैं- आयकर विभाग, ईडी, सीबीआई। जब भी मोदी सरकार भाजपा को प्रजातंत्र की हत्या करनी होती है तो भाजपा के ये विभाग सबसे पहले आगे आकर खड़े हो जाते हैं। कल देर रात और आज सुबह से ये विभाग फिर से राजस्थान की वीरभूमि पर कायरता दिखाने के लिए उतर आए हैं।
रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- अगर कोई मतभेद है तो सचिन पायलट समेत सभी विधायकों के लिए कांग्रेस पार्टी के दरवाजे सदैव खुले थे, हैं और रहेंगे। कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले रणदीप सुरजेवाला, पिछले 48 घंटों में सचिन पायलट से कई बार बात की गई। सुरजेवाला ने कहा, कि व्यक्गित प्रतिस्पर्धा से बड़ा है राजस्थान। सभी विधायक, मंत्री बैठक में मौजूद हों। सचिन पायलट से मौजूदा नेतृत्व ने चर्चा की।