The special session of the Rajasthan Legislative Assembly has started from Friday. There was a change in the seating arrangement of Sachin Pilot in the House. He has been seated with independent MLAs. Sachin Pilot and his supporting legislators have been seated on a chair in the gallery. During the debate on the proposal, Sachin Pilot said that I was placed with the opposition because the most powerful warrior is sent to the border.
शुक्रवार से राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया. सदन में सचिन पायलट की सीटिंग अरेंजमेंट में बदलाव किया गया. उन्हें निर्दलीय विधायकों के साथ बैठाया गया है. सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को गैलरी में लगी कुर्सी पर बैठाया गया है. प्रस्ताव पर बहस के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि मुझे विपक्ष के पास इसलिए बिठाया गया, क्योंकि सीमा पर सबसे ताकतवर योद्धा को भेजा जाता है.
#SachinPilot #RajasthanAssembly #oneindiahindi