Sachin Pilot could become the Rajasthan Chief Minister if the political situation allows, state BJP chief Satish Poonia said on Friday.Ahead of the crucial hearing in the Rajasthan High Court on Friday, state BJP chief Satish Poonia told India Today TV, “Sachin Pilot will be the CM if circumstances allow. Watch video,
राजस्थान में सचिन पायलट और 18 कांग्रेसी विधायकों की याचिका पर हाईकोर्ट के फैसले को लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है. इस बीच ऐसे माहौल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के एक बयान ने हलचल पैदा कर दी है. एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में पूनिया से जब पूछा गया कि क्या पायलट राजस्थान के सीएम बन सकते हैं? सतीश पूनिया का कहना है कि अगर प्रदेश में परिस्थितियां बनती हैं, तो सचिन पायलट भी राजस्थान के मुख्यमंत्री बन सकते हैं.देखें वीडियो
#SachinPilot #SatishPoonia #Rajasthan