Sachin Tendulkar, regarded as one of the best batsmen of the modern-era, holds all possible batting records in both forms of the game. His record in ODIs is a staggering 18426 runs in 463 matches at an average of 44.83 with 49 centuries. In a recent interview, Wasim jaffer was put on the spot when he was asked to pick his favourite between former India cricketers – Virender Sehwag and Sachin Tendulkar. The Mumbai-born did answer and it could come as a surprise as he picked Sehwag over Tendulkar.
सचिन तेंदुलकर बेस्ट या वीरेंद्र सहवाग. ये तुलना बिलकुल गलत है. सचिन और सहवाग में तुलना हो ही नहीं सकती है. जो खिलाड़ी खुद को सचिन को अपना भगवान मानता हो. वो कैसे सचिन से अपनी तुलना सुन सकता है या फिर उसकी तुलना कैसे हो सकती है? पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जफर ने सहवाग और सचिन की तुलना पर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया है कि उन्हें किस खिलाड़ी की बल्लेबाजी देखना पसंद था. साथ ही सचिन और सहवाग में से किसी एक को उन्होंने चुना भी है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वसीम जाफर से पूछा गया कि पू्र्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग में से कौन उनका फेवरेट बल्लेबाज है.
#WasimJaffer #SachinTendulkar #Sehwag